Glaze Trading India Pvt Ltd बिज़नेस प्लान क्या है!!

27 Oct 2019
Published By: Jayesh Bambhaniya
By Jayesh bambhaniya 319 Views

MLM, नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग में भारत में कंपनियों की तादाद बड़ती जा रही है।पर,भारत की ज्यादातर MLM कंपनिया ज्यादा समय टिक नहीं पाती है,क्योंकि इनका बिज़नस प्लान और डिस्ट्रीब्यूटर सपोर्ट किसी काम का नहीं होता।इसलिए लोग अब MLM,नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग से दूर भागते है।

Glaze Trading India Pvt Ltd बिज़नेस प्लान क्या है!!
Glaze बिज़नेस प्लान क्या है!!

इस पोस्ट में आपको Glaze India Private Limited/ Glaze Trading India (Galway) के बारे में बतायंगे। इसके साथ इस कंपनी की इन्वेस्टमेंट,बिज़नस प्लान और प्रोडक्ट पर जानकारी देंगे। जिससे बहुत से सवालों का जवाब आपको मिल जायेगा. Glaze क्या है? Galway क्या है? Glaze India में सैलरी कितनी है? Glaze India में level क्या है? Glaze India Business Plan in Hindi  जैसे सवाल प्रमुख है.

Glaze India Pvt. Ltd. एक MLM कंपनी है।जो लोगो से नेटवर्किंग और कंपनी के प्रोडक्ट की डायरेक्ट सेलिंग करवाती है। Glaze India लोगो द्वारा ओर जनों को जोड़ने पर मुनाफा भी देती है और कोई भी कंपनी का सामान बेचने पर कुछ कमिशन देती है। Glaze India की शुरुवात 10 अगस्त 2003 में हुई थी और रजिस्ट्रेशन 16 मार्च 2004 मैं हुआ था संस्थापक का नाम संजीव छिब्बर और चेतन हांडा है,संजय शर्मा और सरबजीत सिंह (Glaze india की साइट अनुसार)।इस कंपनी का मुख्य ऑफिस नई दिल्ली में बताया जा रहा है.

 

Glaze India Private Ltd की इन्वेस्टमेंट:-

Glaze india से जुड़ने के लिए आपको अपने जेब से इन्वेस्टमेंट के पैसे देने होते है।Glaze India की इंवेस्टमेंट 10,000 रुपए के आस-पास है.

Glaze India Priavte Limited से जुड़ने के बाद क्या काम करना है?
अगर कोई व्यक्ति Glaze India से जुड़ता है,उसके बाद वह कंपनी से इनकम करना चाहता है,तो उसे अब कंपनी के अंदर काम करना होगा। Glaze India से इनकम करने के 2 मुख्य तरीके है,जिसमे डायरेक्ट सेलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग शामिल है।

डायरेक्ट सेलिंग:-

डायरेक्ट सेलिंग में आपको Galway से कुछ भी प्रोडक्ट खरीद ले।जब कंपनी से जुड़ जाते हो,तो आपको प्रोडक्ट MRP से कम कीमत में मिलता है।अब उस प्रोडक्ट को आगे MRP पर बेचना है।यानी,की आप एक प्रकार से रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर का काम कर रहे होते है।

जैसे किसी सामान की MRP 300 रुपए है,तो कंपनी आपको वह प्रोडक्ट 260रुपए में देगी। अब आपको उस सामान को आगे 300 रुपए तक में  कैसे भी बेचना है,जिससे आपको 40 रुपए मिलेगें।

परन्तु,यह काम जितना आसान लगता है,उतना होता नहीं है।क्योंकि Galway के बारे में इतने ज्यादा लोगो को जानकारी नहीं है,इसलिए आपको प्रमोशन और मार्केटिंग पर खुद ज़ोर देना होगा.

डायरेक्ट सेलिंग के बाद नेटवर्क मार्केटिंग आती है।जिसमे आपको लोगो को अपने नीचे जोड़ना होता है और उनसे 10,000रुपए कंपनी में इनवेस्ट करवाने होते है । इसके अलावा आपको ऐसे ही मेंबर जोड़ने होंगे,जो एक्टिव हो और उनके नीचे ओर लोगो को जोड़ सके। इससे ही आपको फायदा होगा.

Glaze India फ्रॉड है?

बहुत से दुसरे लोग और यहाँ तक Glaze India में काम कर चुके लोग, Glaze India को फ्रॉड कहते है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे,कि Glaze India भारत सरकार की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में से एक है. इसलिए इसे आप सीधा फ्रॉड और गैर-क़ानूनी नही कह सकते है.

Glaze India में सैलरी कितनी मिलेगी?

कई लोगो का सवाल Glaze India से कितनी सैलरी मिलती है? यह है. तो सबसे पहले तो Glaze India एक MLM कंपनी है और MLM कंपनी में स्थिर सैलरी नही होती है.
सैलरी आपकी और आपके नेटवर्क के द्वारा की गयी कुल बिर्की पर निर्भर करती है. जो अक्सर समान नही रहती है.

निष्कर्ष:-

हमे उम्मीद है,कि आपको Glaze India Private Limited से जुड़ी सारी जरुरी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है,तो नीचे दिए गए नंबर पर WhatsApp या कॉल कीजिए

WhatsApp No:- 7359391604